Latest Updates »
सेमेस्टर 1 में प्रर्वेशित छात्रों को आनर्स सिस्टम, विषय, सिलेबस, परीक्षा-क्रेडिट-अंक सिस्टम आदि की         नया शिक्षा नीति के अनुसार आनर्स सेमेस्टर 1 में प्रर्वेशित छात्रों को आनर्स सिस्टम, विषय, सिलेबस, परी         बीए,बीएससी,बीकाम भाग 1,एमए समाज,PGDCA & DCA में रिक्त सीट होने पर प्रवेश की अंतिम तिथि 20/07/24         पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु बैंक खाता से आधार सीडिंग/KYC होना अनिवार्य ..         पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति हेतु आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य ..         https://voters.eci.gov.in/ नए मतदाता का'पंजीयन         सत्र 2023-24 से बीए भाग 1 के लिए संशोधित पाठ्यक्रम।         Application to be a new voter link        

Sports

खेलकुद

छात्र-छात्राओं के समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु महाविद्यालय में विविध खेलकुद की व्यवस्था है। क्रीड़ा प्रभारी के मार्गदर्शन में सत्र के दौरान विभिन्न खेलों का नियमित अभ्यास कराया जायेगा। नियमित अभ्यास एवं योग्यता होने पर ही विभिन्न खेलों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो सकेंगे।

छात्रों के व्यक्तित्व के समुचित विकास के लिए खेल-कूद के लिए मैदान एवं उपकरण उपलब्ध है खेल कूद के प्रशिक्षण के लिए क्रीड़ा प्रभारी नियुक्त है ।

यहां पर आउट डोर खेल के अंतर्गत क्रिकेट, बैडमिंटन, व्हालीबाल, कबड्‌डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स तथा इनडोर खेल के अंतर्गत कैरम एवं शतरंज की व्यवस्था है ।

क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन छ0ग0 शासन एवं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा कैलेण्डर के अनुसार किया जाता है । प्रति वर्ष वार्षिक स्नेह सम्मेलन महाविद्यालय स्तरीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।

महाविद्यालय के अनेक छात्र/छात्रायें राज्य / विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करते है ।

Scroll to Top